बैजनाथ,जोनी खान
बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम ने ननाहार के बिग फेस जगह से 3300 मीटर की ऊंचाई से शव निकालने में सफलता प्राप्त की है। एसोसिएशन के संदीप क़पूर की अगुवाई में गए अभिषेक ,पदम् ,परकाश चंद आदि युवकों की। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इस रशियन पायलट के शव को वहां से निकला। रेस्क्यू टीम की अगवाई कर रहे संदीप क़पूर ने बताया कि वीरवार को संगठन को रुशियन पायलट के लापता होने की जानकारी मिली थी जिस पर तुरंत बचाव दल। उनको लेने के लिए रवाना हुआ। 24 घंटे के सफर के बाद।
पहाड़ों में पथरोंबीच में बसे रशियन पायलट को डूंडने मैं कामयाब रहा। सन्दीप कपूर ने बताया कि 15 किलोमीटेर की खड़ी चदाई और अति दुर्ग़म मार्ग से सफ़र के दौरान टीम को जंगलीभालू आदि का भी सामना करना पड़ा शुक्रवार को दोपहर बाद रेस्क्यू टीम ने इस इस शव को पुलिस के हवाले किया।बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने प्रशासन से युवकों को स्मानीत करने के माँग की है।
0 Comments