Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फोटोयुक्त मतदाता सुचियों का प्रारूप 27 अक्तूबर से निरीक्षण के लिए रहेगा उपलब्ध



जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा
जोगिंदर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची अहर्ता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर 27 अक्टूबर से पुनरीक्षण हेतु आम जनमानस के लिए उपलब्ध रहेगी। यह मतदाता सूची जोगिंदर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों तथा निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में भी उपलब्ध रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक सभी मतदान केन्द्रों तथा निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में दावे व आक्षेप दाखिल किए जा सकते हैं। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों में विशेष अभियान तारीखों 28 व 29 अक्तूबर तथा 18 व 19 नवंबर को राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटो सहित दावे व आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। 26 दिसंबर को प्राप्त दावे व आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा तथा 5 जनवरी 2024 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान सभी पात्र नागरिक अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें। साथ ही पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने तथा अपात्रों के नाम सूची से हटवाने में भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने का आहवान किया है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत ही आगामी 26 अक्तूबर को प्रात: साढ़े 10 बजे सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक निर्धारित की गई है। उन्होंने बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों या उनके प्रतिनिधियों से बैठक में भाग लेने का भी आह्वान किया है।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी