बैजनाथ, ब्यूरो
बैजनाथ की आंचल राणा ने 25वीं ऑल इंडिया कुमार सुरिंदरा शूटिंग नेशनल चैंपियनशिप में चौथा रैंक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन कुफरी मे हुआlआंचल ने बताया कि इस से भी ज्यादा मेहनत करके मेडल हासिल करेगी,और बैजनाथ सहित प्रदेश का नाम रोशन करेगी। आंचल 15 साल की है, हिमालय शूटिंग टीम मे वो 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल का फायर करती है।
वह अब 66वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कर रही है, आंचल ने बताया कि वह भारती विद्यापीठ में अपनी शिक्षा ले रही है, और स्कूल भी उनका सहयोग करता है। आंचल ने कहा कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं है, और मेहनत करके सब कुछ हासिल कर सकती हैं। इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए। आंचल ने इससे पहले भी काफी पदक राज्य स्तर में हासिल किए है। वह 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है, उन्होंने अपनी शूटिंग की प्रैक्टिस हिमालयन शूटिंग एकेडमी से हासिल की है। आंचल ने कहा कि कि काफी बच्चे नेशनल खेल चुके हैं।आंचल ने इसका श्रेय अपने दादा दादी प्रमोद राणा ललिता राणा को दिया है।आंचल ने बताया कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए, और खेल की तरफ ध्यान देना चाहिए।खेलें आदमी को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करती है।
0 Comments