Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का मैच हुआ शुरू

                              धर्मशाला में विश्वकप के पहले मैच से पूर्व एचपीसीए ने किया कन्या पूजन

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का मैच शुरू हुआ। मैच का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ हुआ। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। सुबह 10:00 बजे टॉस किया गया। 10:30 बजे मैच शुरू हुआ।दर्शकों के लिए सबुह 8:30 बजे स्टेडियम के गेट खोल दिए गए। एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह ने कन्या पूजन किया। कन्या पूजन के बाद स्टेडियम में मैच शुरू हुआ। मैच के दौरान स्टेडियम के कई स्टैंड खाली नजर आए।

बांग्लादेश टीम का दारोमदार उनके कप्तान शाकिब-अल-हसन और अफगानिस्तान टीम का दारोमदार पूर्व कप्तान ऑलराउंडर राशिद खान पर रहेगा। दोनों ही खिलाड़ियों के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव है। यहां अब तक पांच एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से चार का सफल आयोजन हुआ है, जबकि 12 मार्च, 2020 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।बांग्लादेश की टीम के पास धर्मशाला में तीन टी-20 मैच खेलने का अनुभव है, जबकि अफगानिस्तान की टीम पहली बार यहां अपना कोई मैच खेलेगी। हालांकि मई में हुए आईपीएल मैचों के दौरान अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं।





Post a Comment

0 Comments

 लगेज पॉलिसी में किस तरह का हुआ संशोधन