डोभी में पैराग्लाइडिंग का रोमांच, पर्यटक उठा रहे आनंद
कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में साहसिक गतिविधियां शुरू हुए दूसरा सप्ताह हो गया है। अब मनाली व कुल्लू में पैराग्लाइडिंग का रोमांच भी देखने को मिल रहा है। डोभी साइट में सैलानी पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा रहे हैं,घाटी में जुलाई की आपदा के बाद सन्नाटा पसर गया था। अब मानव परिंदों की उड़ान से एक बार फिर घाटी में रौनक लौट आई है। हालांकि, समर सीजन के मुकाबले में पैराग्लाइडिंग ने अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है। लेकिन कुल्लू से मनाली के बीच फोरलेन में दोतरफा वाहनों की अब शुरू हो गई है।
वोल्वो बसों के मनाली तक पहुंचने से साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। डोभी पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सिकंदर ने कहा कि डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। ऑपरेटरों को अक्तूबर माह में कारोबार के गति पकड़ने की उम्मीद है। वहीं, उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला पर्यटन विकास अधिकारी के माध्यम से पैराग्लाइडिंग साइटों पर मार्शल नियुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। मार्शल पैराग्लाइडिंग की उड़ानों का नियमों के तहत संचालन सुनिश्चित करेंगे।
0 Comments