कांगड़ा जिला के लिए स्वच्छता गीत किया लॉंच
धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान
अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गंधर्वा राठौढ़ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ताकि कांगड़ा जिला स्वच्छ और सुंदर बन सके। बुधवार को डीआरडीए कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता गीत का लॉंचिंग करने के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़ ने कहा कि स्वच्छता गीत के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा तथा नुक्कड़ नाटकोे के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर ब्राउसर हर ग्राम पंचायत में विकास खंडों के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता के साथ साथ गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर भी अभियान आरंभ किया जाएगा, ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि लोग स्वच्छता के साथ साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हो सकें और स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वहन कर सकें।
0 Comments