Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त होटल मालिक व मैनेजर के कब्जे से वेश्यावृत्ति में शामिल एक महिला को छुड़वाया

नूरपुर,संजीव महाजन
पुलिस जिला नूरपूर के पुलिस थाना नूरपूर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार वाड़ी खड्ड में स्थित एक होटल में रेड की। जिसमें जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त होटल मालिक राजीव पठानिया व मैनेजर सूर्यकांत निवासी बासा बजीरा के कब्जे से वेश्यावृत्ति में शामिल एक महिला को छुड़वाया।
वहीं एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि होटल ग्रांड एपिक में छापामारी के दौरान वेश्यावृत्ति में शामिल एक महिला को छुड़वाया है। 
जिस पर होटल मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार कर अभियोग धारा 3, 4, 5, 6 Immoral Traffic Prevention Act, 1956 में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका