Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला सोलन के कंडाघाट के संवागांव में खाई में गिरने से दो भाइयों की गई जान

                                      ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करते हुए दोनों के शव ढांक से निकाले

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

सोलन जिले के कंडाघाट के तहत आने वाले संवागांव (गौड़ा) में ढांक से खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मंगलवार देर शाम तीन भाई अपनी मरी गाय को दबाने के लिए जंगल जा रहे थे। उनके साथ अन्य लोग भी थे। अचानक जंगल के रास्ते में मंझले भाई का पांव फिसला और वह नीचे गिरने लगा।छोटा भाई उसे बचाने के लिए कूद पड़ा। इस बीच, बड़े भाई ने भी बचाव में उतरते हुए अपने छोटे भाई को पीछे की ओर धक्का दे दिया और खुद मंझले भाई के साथ खाई में गिर गया। दोनों ढांक में ही फंस गए और उनकी मौके पर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान संजीव (42) और देवेंद्र (38) निवासी संवागांव (सोलन) के रूप में हुई है। इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करते हुए दोनों के शव ढांक से निकाले। बुधवार को पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल में दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। तहसीलदार कंडाघाट राजेंद्र कुमार ने बताया कि संवागांव में ढांक से गिरने के कारण दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25- 25 हजार रुपये दे दिए गए हैं। बाकी की राशि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी।




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका