Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण काफी जान माल की हुई क्षति

   पाठशाला भरमाड़ के एन एस एस स्वयंसेवियों ने गांव के घर-घर में जाकर लोगों से धनराशि एकत्रित की

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण काफी जान माल की क्षति हुई है  जिसके चलते आपदा की  इस घड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ के एन एस एस स्वयंसेवियों ने गांव के घर-घर में जाकर लोगों से धनराशि एकत्रित की l 

इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ में भी एन एस एस ईकाई का पूरा सहयोग किया  और बारह हजार की धनराशि एकत्रित की l इस धन राशि को पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में जमा कराया जाएगा l कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्यार चंद जी के नेतृत्व में विद्यालय के  स्वयंसेवियों ने इस सामाजिक  कार्य को समस्त स्टाफ माननीयों ग्रामीणों के सहयोग से सफलतापूर्वक पूर्ण किया l विद्यालय के प्रधानाचार्य प्यार चंद जी ने सभी स्टाफ़, ग्रामीणों और एन एस एस ईकाई भरमाड़ के इस  काम के लिए आभार प्रकट किया है! 




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक