भूस्खलन से दो घंटे तक बंद रही बिजली महादेव सड़क
कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर
जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ खराहल घाटी का सुबह के समय दो घंटे शहर से संपर्क कटा रहा है। शांगरीबाग में बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास पहाड़ी दरक गई, जिस वजह से बिजली महादेव सड़क पर मलबा और बड़े पत्थर आ गिरे और वाहनों की आवाजाही दो घंटे बंद रही। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी से मलबा और पत्थर सड़क पर गिरे। उस दौरान कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया है।
हालांकि लोक निर्माण विभाग ने 8:00 तक सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया था। इस दौरान सड़क के दोनों छोरों पर वाहनों की कतारें लगी रहीं, लेकिन सड़क जल्द बहाल होने से नौकरी पेशा और स्कूली विद्यार्थी अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचे। वहीं, खराहल निवासी रामचंद, शिव दयाल, मोहन, सोमेश, रवि, राजेंद्र, मोहित और अभिमन्यु आदि ने कहा कि बिजली महादेव सड़क के विस्तारीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग कर रहा है। विभागीय कार्य खराहल की जनता के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, लेकिन विस्तारीकरण के लिए पहाड़ी की ढलानदार के बजाय सीधी कटिंग की गई है, जिससे पहाड़ी से मलबा गिर रहा है।इससे वाहन अगर चपेट में आ जाए, तो जान माल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने विभाग से नियमों के तहत कटिंग करने की मांग की है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने कहा कि बिजली महादेव सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
0 Comments