Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कबायली क्षेत्र पांगी की पुर्थी पंचायत में मलासणी मेले के साथ क्षेत्र के मेलों का आगाज हुआ

                                                 मलासणी मेले के साथ पांगी में मेलों का आगाज

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

कबायली क्षेत्र पांगी की पुर्थी पंचायत में मलासणी मेले के साथ क्षेत्र के मेलों का आगाज हुआ। शुक्रवार सुबह पांगी की 19 पंचायतों के बाशिंदों ने मलासणी माता मंदिर में पहुंचकर शीश नवाकर पूजा-अर्चना की।लोगों में मान्यता है कि क्षेत्र में अच्छी फसलों और शांति की कामना के लिए मेलों का आयोजन किया जाता है। मेले के दौरान रात्रि को मंदिर परिसर में प्रजामंडल का पुजारी दहकते अंगारों से गुजरेगा। साथ ही आगामी समय के लिए भी पांगीवासियों को उचित दिशा-निर्देश देगा।

प्रजामंडल के पुजारी हीरानन, पुजारी बृजलाल, मलासणी माता मंदिर कमेटी प्रधान सुरेखा ठाकुर, बजंतरी सुरेश कुमार, प्रेम लाल, गुड्डू राम, पूर्व टीएससी सदस्य राज कुमार ने बताया कि मलासणी माता के प्रति लोगों की खूब आस्था है। मेले के शुभारंभ पर सुबह के समय पूजा-अर्चना के बाद माता को प्रसाद चढ़ाया गया। दोपहर के समय यहां पर विशाल लंगर हुआ। देर शाम क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें स्थानीय पुरुष और महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर नृत्य करते हैं। रात के समय प्रजामंडल का पुजारी दहकते अंगारों से गुजरेगा। इसके बाद शनिवार को साच पंचायत में पंचनाग मंदिर में मेला होगा।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक