40 घंटे बाद जरूरी सामान, सेब-सब्जियों के वाहनों के लिए अस्थायी तौर पर मंडी-कुल्लू एनएच खोला
कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे झलोगी टनल के पास दो दिन से बड़े और सामान से लदे वाहनों के लिए बंद है। गुरुवार को 40 घंटे बाद औट से पंडोह एनएच को दोपहर 2:00 से शाम 7:00 बजे केवल जरूरी सामान और सेब-सब्जियां लेकर जा रहे वाहनों को ही अकेले चालक के साथ भेजा गया। मार्ग अस्थायी तौर पर खोला है।
पुलिस के मुताबिक जरूरी सामान वाले वाहनों को ही दिन में पुलिस प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों की मौजूदगी में भेजा जाएगा। यह मार्ग किसी भी यात्री वाहन के लिए पूरी तरह बंद अभी बंद है। मार्ग से दोपहर दो बजे के बाद औट से मंडी की तरफ जरूरी सामान के वाहनों को छोड़ा गया। शाम सात बजे के बाद फिर से इस मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को इस मार्ग पर मंडी से औट की तरफ जरूरी वाहन भेजे जाएंगे। मार्ग पर डटे पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक मनमोहन ने बताया कि सिर्फ जरूरी सामान के वाहन ही दिन की समय निकाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्री वाहनों के लिए सिर्फ कमांद-कटौला मार्ग ही प्रयोग किया जाए।जिला कुल्लू में दो दिन से फंसे सेब से लदे वाहन बजौरा, झीड़ी, औट और थलौट से रवाना किए। गुरुवार शाम करीब 6:00 बजे फंसे करीब 500 वाहनों को मंडी की तरफ रवाना किया गया। राहत की बात है कि शाम के समय औट से आगे झलोगी टनल के पास बंद सड़क भी बहाल हो गई। इसमें सबसे पहले मंडी में फंसे जरूरी सामान के ट्रकों, टैंकरों और अन्य वाहनों को छोड़ा गया। अन्य छाेटे वाहन कुल्लू-मंडी वाया कटौला भेजे गए थे। इनमें लोगों को दूध, अंडे, ब्रेड व अखबार की सुविधा मिली। कुल्लू से जाने वाले सेब व सब्जी के वाहनों को शाम करीब 6:00 बजे तक इंतजार करना पड़ा।
0 Comments