पालमपुर,बलजीत शर्मा
जिला कांगड़ा में सरकार द्वारा स्टोन क्रैशरों पर लगाये गये प्रतिबंध पर मची हा हा कार उक्त शब्द प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ने कहे । उन्होंने कहा की अगर जिला कांगड़ा में भारी बरसात एवं भयंकर प्राकृतिक आपदा के लिए स्टोन क्रैशर मालिक ही जिम्मेदार हैं तो फिर सम्बधित विभाग के अधिकारी क्या ड्यूटी निभाते रहे । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार का कहना है कि अपनी जवाब देही से बचने के लिए सरकार को आनन फानन में इस निर्णय को लेने से पहले उन अधिकारियों से जवाब तलबी करनी चाहिए थी कि किन किन स्टोन क्रैशर मालिकों ने अवैध खनन करके नियमों की धज्जियां उड़ाई है। बेहतर होता उनके स्टोन क्रैशर बन्द किये जाते । पूर्व विधायक ने कहा इस तरह एक ही तराजू से सभी को तोलना सरासर ग़लत है। परिणामस्वरूप आज इस निर्णय से सभी विभागों , ग्रांम पंचायतों , स्थानीय निकायों , ऋण लेकर कंक्रीट सामग्री से जुड़े उधोग मालिक , निजी आवासों के निर्माणाधीन मालिक बेहद प्रभावित है। पूर्व विधायक ने जनता की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमन्त्री से अपील की है कि एक तरफ कुदरत की मार ओर दूसरी तरफ सरकार का यह निर्णय सुख की सरकार के बजाय दुख की सरकार वाला है।
0 Comments