अस्थायी रूप से तैयार किया डबललेन मा
कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर
शनिवार सुबह हाईवे से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। एनएचएआई ने ब्यास में बहे हाईवे के 3200 मीटर हिस्से का काम मरम्मत कार्य लगभग पूरा कर लिया है। बीते 9 जुलाई को ब्यास नदी में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ कुल्लू-मनाली हाईवे तीन करीब ढाई महीने बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। इसे अस्थायी रूप से डबललेन तैयार किया गसा है।
शनिवार सुबह हाईवे से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। एनएचएआई ने ब्यास में बहे हाईवे के 3200 मीटर हिस्से का काम मरम्मत कार्य लगभग पूरा कर लिया है। प्राकृतिक आपदा के चलते कुल्लू से मनाली तक हाईवे पांच से छह जगहों पर ब्यास नदी में आई बाढ़ में पूरी तरह से बह गया था।बीच में कुछ जगहों पर लगभग 40 से 50 मीटर के अलग-अलग पैच रहे हैं, उन्हें भी दो दिन में डबललेन करने का लक्ष्य रखा है। हाईवे के दुरुस्त होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं, कुल्लू-मनाली में लग रहे जाम से भी आम लोगों को राहत मिलेगी। एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक चौहान ने कहा कि शनिवार से कुल्लू से मनाली का हाईवे डबललेन तैयार कर दिया है। कुछजगहों पर पांच से दस मीटर का काम बचा है, उसे भी दो दिन के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।
0 Comments