चिकित्सकों के अनुसार पॉजिटिव महिला की हालत स्थिर है
सोलन,रिपोर्ट नेहा धीमान
सोलन जिले में आठ महीने बाद कोरोना का नया केस आया है। रेपिड एंटिजन टेस्ट के माध्यम से 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला सोलन के साथ लगते क्षेत्र में रहती है। मामला आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। महिला खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित होकर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल आई थी।
कोरोना संक्रमित महिला की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। महिला को वैक्सीन भी लगी है। विभाग की ओर से परिवार के सदस्यों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। परिवार के सदस्यों और प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है।क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना को लेकर अभी भी रोजाना टेस्टिंग हो रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से टेस्टिंग के लिए रोजाना कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। भले ही कोरोना वायरस के मामले अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं ऐसे में भी कर्मचारियों की रोस्टर में ड्यूटी लग रही है।जिले में कोरोना से एक महिला संक्रमित निकली है। महिला का उपचार किया जा रहा है, साथ ही प्राथमिक संपर्क के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक संपर्क में आने वालों के भी रेपिड टेस्ट करवाए जाएंगे।
0 Comments