मैच और हवाई जहाज के सस्ते टिकट बुक, 22 अक्तूबर को होगी भिड़ंत
धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान
क्रिकेट वर्ल्ड कप के धर्मशाला में खेले जाने वाले पांच मैचों के लिए लोगों में काफी उत्साह है। सबसे ज्यादा उत्साह 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बच होने वाले मैच के लिए है। मैच से एक दिन पहले की सभी हवाई टिकटें लगभग बुक हो चुके हैं। बाकी बची एक फ्लाइट में किराया 28 हजार से अधिक पहुंच चुका है, जोकि मैच आने तक और अधिक बढ़ सकता है। धर्मशाला में वर्ल्ड कप के पांच मैच प्रस्तावित हैं। इस दौरान भारत-न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका-नीरदलैंड के बीच डे और नाइट मैच होंगे। दिन में बांग्लादेश-अफगानिस्तान, इंग्लैंड-बांग्लादेश और न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया के बीच मैच खेले जाएंगे।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्तूबर को डे-नाइट मैच होगा। इससे एक दिन पहले 21 अक्तूबर को गगल एयरपोर्ट के लिए चार फ्लाइटों का शेड्यूल तय है। इनमें एक-एक फ्लाइट एलायंस एयर और इंडिगो एयरवेज की हैं, जबकि विमानन कंपनी स्पाइस जेट की भी दो फ्लाइटें 21 अक्तूबर को शेड्यूल हैं। इंडिगो, एलायंस एयर और स्पाइस जेट की फ्लाइटों की बुकिंग बंद कर दी गई है।धर्मशाला में सबसे ज्यादा क्रेज भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए देखने को मिल रहा है। इस मैच के टिकट वेबसाइट पर बुक दिखाए जा रहे हैं। हालांकि सूत्रों की माने तो अभी तक भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री होना शेष है। 21 अक्तूबर को केवल मात्र स्पाइस जेट की सुबह 5.55 बजे उड़ने वाले जहाज में सीटें बची हैं। इसमें हवाई किराया 29,397 रुपये है। वहीं दूसरी ओर मैच के दिन 22 अक्तूबर को स्पाइस जेट की दो उड़ानें दर्शाई जा रही हैं, जिसमें 5.55 और 11.25 बजे आने वाली फ्लाइटों में किराया 25,247 रुपये दर्शाया जा रहा है। वहीं 23 अक्तूबर को टीम की वापसी के दिन का टिकट 37,000 में मिल रहा है।
0 Comments