24 सितंबर को गणपति बप्पा की विदाई की गई
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
ज्वाली के मिनी हरिद्वार में हार पंचायत के गांव वासियों ने किया गणपति विसर्जन धूम-धाम से 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक गणेश उत्सव चलता है. गणेश उत्सव में बप्पा लोगों के घरों पर विराजते हैं, उनकी पूजा-अर्चना होती है,इसी के चलते हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा की हार पंचायत में कुसुम मन्हास व अन्य गांव वासियों के सहयोग से 22 सितंबर को कुसुम मन्हास के घर गणपति बप्पा की विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत स्थापना की गई।24 सितंबर को गणपति बप्पा की विदाई की गई। इस अवसर पर सभी गांव वासियों ने गणपति बप्पा के जयकारों का भजनों पर झूमकर खूब आनंद लिया तो उपरांत सभी भक्तों ने ज्वाली के मिनी हरिद्वार में आकर गणपति बप्पा का विसर्जन किया।
0 Comments