Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कालका-शिमला एनएच पर पुलिस प्रशासन की ओर से चुनिंदा क्षेत्रों में अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए

                                         यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अब खुद कटेगा चालान

रामपुर,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

 कालका-शिमला एनएच पर पुलिस प्रशासन की ओर से चुनिंदा क्षेत्रों में अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं। ये ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। नियमों के उल्लंघन करने पर खुद चालान कट जाएगा।शिमला एनएच पर पुलिस के साथ आधुनिक कैमरों से भी यातायात पर नजर रखी जा रही है। पुलिस लाइन सोलन के समीप इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) शुरू करने के बाद अब धर्मपुर पुलिस थाना के समीप इसे शुरू कर दिया गया है। इस सिस्टम से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का खुद ही ऑनलाइन चालान कट जाएगा। 

इससे पहले इसे ट्रॉयल के तौर पर रखा गया था, जिसमें कई चालान भी काटे गए। मगर अब इसे शुरू कर दिया गया है। इससे बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग समेत कई अन्य चालान खुद हो जाएंगे। यहां पर लगे अत्याधुनिक (हाई डेफिनिशन) कैमरे नियमों के उल्लंघन पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। इसके बाद ऑपरेटर ट्रैफिक सिस्टम को सूचित करेगा और इस तरह से यातायात नियमों के उल्लंघन को पकड़ लिया जाएगा और उनका चालान कट जाएगा।एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि धर्मपुर के समीप इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू कर दिया गया है। यहां पर अब यातायात नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों का चालान खुद कट जाएगा। वाहन चालकों से अपील है कि वह नियमों में रहकर वाहन चलाएं।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक