मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल बतौर विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित
बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद
तिब्बती गुरू दलाई लामा ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के टाशीजोंग मोनेस्ट्री में खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।तिब्बती गुरू दलाई लामा ने उपस्थित सभी लोगों को अपने संबोधन के माध्यम से शांति और मानवता का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में जितने भी तिब्बती भाई बहन रहते हैं उन्हें सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने आपदा के समय में तिब्तियन सोसाइटी भट्टू द्वारा 3 लाख का अंशदान आपदा राहत कोष में देने के आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की सरकार आमजन की सेवा के लिए समर्पित है और वंचितों के जीवन में सुधार लाने और उनकी आजीविका बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। राज्य सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान में रखते हुए नीतियों एवं योजनाओं का निर्धारण सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल में बारिश के कारण करोड़ों का नुक्सान हुआ है तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में हिमाचल आपदा प्रभावितों के पुनर्वास की दिशा में जिस तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है उसे आज देश भर में सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आवश्यकता के समय तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रही है तथा प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक पहुंचने और अपने उपलब्ध संसाधनों से उन्हें सहायता प्रदान करने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
0 Comments