पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड बिलिंग घाटी में अक्टूबर माह मे एक्स सी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आयोजन होगा
बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड बिलिंग घाटी में अक्टूबर माह मे एक्स सी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आयोजन होगाl जिसकी आधिकारिक वेबसाइट एव परोमो का लॉन्च मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने ओक ओवर में किय। इस मौके पर बैजनाथ के विधायक एवं संसदीय सचिव किशोरी लाल बिलिग पैराग्लाइडिंग संगठन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा,रविन्द्र बिट्टू,चमेल सिह अंकित सूद भी उपस्थित थे।
बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और हिमाचल पर्यटन निगम के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही, इस प्रतियोगिता में 28 देश के 159 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। अमेरिका ऑस्ट्रेलिया,-न्यूजीलैंड, फ्रांस स्वीडन, जर्मनी, चीन, दक्षिण अफ्रीका ,बेल्जियम, संयुक्त अरब अमीरात ईरान, कजाकिस्तान नार्वे, नेपाल वियतनाम, चेक रिपब्लिक, बुल्गारिया ,कनाडा आदि देशों के साथ-साथ भारतीय एयरफोर्स भारतीय सेना और भारतीय नेवी, एयरफोर्स के पायलट भाग लेंगे। 26 अक्टूबर को प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ होगा,और प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए पैराग्लाइडिंग की सर्वोच्च संस्था एफएआई पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप संगठन और एरो क्लब इंडिया से स्वीकृति मिली हैlऔर प्रतियोगिता के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमों के साथ आर्मी एडवेंचर विंग और इंडियन एयर फोर्स एडवेंचर विंग के दो हेलीकॉप्टर मौजूद रहेंगे।बिलिग पैराग्लाइडिंग संगठन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैंl
0 Comments