विभिन्न विभाग स्कूलों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति कर रहे जागरूक
धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान
जिला कांगड़ा में स्कूली बच्चों को नशों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने और उन तक सही जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए ‘संवाद’ कार्यक्रम में 152 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को चयनित किया गया है। यह जानकारी जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने राष्ट्रीय नार्काे समन्वय पोर्टल (एनकॉर्ड) के तहत बनी जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक के उपरांत दी।
उन्होंने बताया कि जिले में स्कूलों में जागरूकता व विविध शिक्षा कार्यक्रमों के लिए विस्तृत शेड्यूल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ‘संवाद’ (एस.ए.एम.वी.ए.ए.डी. - सिस्टेमैटिक अडोलसेंट मैनेजमेंट एंड वैल्यू एडीशन डायलॉग) के नाम से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की स्कूली बच्चों से जुड़ी शिक्षा व जागरुकता गतिविधियों को कन्वर्जेंस के साथ निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ‘संवाद’ कार्यक्रम के लिए चयनित 152 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में से नूरपुर, इंदौरा, जवाली, ज्वालामुखी, नगरोटा, शाहपुर, पालमपुर और बैजनाथ में प्रत्येक उपमंडल में 12 स्कूल होंगे। वहीं फतेहपुर, देहरा, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर, सुलह, कांगड़ा और धर्मशाला में प्रत्येक उपमंडल से 8 स्कूल चयनित किए गए हैं। 52 स्कूलों के लिए संवाद कार्यक्रम का शेड्यूल तैयार किया गया है इसमें करीब 67587 विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा जिन्हें नशा निवारण से लेकर मानसिक हेल्थ, पौषाहार तथा व्यक्तित्व निर्माण के टिप्स दिए जाएंगे।
0 Comments