Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

15 लाख से रेनोवेट हुआ रेडक्रॉस भवन

                              डीसी करेंगे उद्घाटन
काँगड़ा, रिपोर्ट नवीन शर्मा
जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा के पुराने भवन को रेनोवेट करके पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल 1 सितम्बर, 2023 (शुक्रवार) को इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किये जायेंगें तथा सोसायटी का लक्की ड्रा भी निकाला जायेगा।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला में रेडक्रॉस भवन का 15 लाख रूपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है।
उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस के माध्यम से जिले भर में अनेक सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुराने भवन की दयनीय हालत के कारण यहां कार्य करना कठिन हो रहा था। उन्होंने कहा कि इसके जीर्णोद्धार के लिए जिलाधीश कांगड़ा से निवेदन किया गया था तथा उन्होंने इसके लिए धन उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि भवन रेनोवेट होने से काम करने में सुविधा होगी, जिससे लोक हितेषी कार्यों को अधिक दक्षता से अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने 1 सितम्बर को दोपहर तीन बजे जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के सभी सदस्यों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस