Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम पंचायत गुनेहड में मनाया गया ओआर‌एस (ORS) दिवस

       खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल जी के सौजन्य से मनाया गया ओआरएस दिवस 

बैजनाथ,रिपोर्ट संसार शर्मा 

ओआर‌एस (ORS) दिवस खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल जी के सौजन्य से ग्राम पंचायत गुनेहड में मनाया गया। इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि आज भी क‌ई बच्चे प्रतिवर्ष दस्त रोग से अपना जीवन गंवा देते हैं। लेकिन दस्त रोग में बच्चों को ओआर‌ एस का घोल पिलाना ‌एक बड़ी दवाई है।

दो महीने से नीचे बच्चे को हर दस्त के बाद पांच छोटे चम्मच ओआर‌एस घोल के पिलाये, और दो महीने से दो साल तक 50से 100 ml हर दस्त के बाद पिलाये और दो से पांच वर्ष 100 से 200ml हर दस्त के बाद पिलाये और साथ ही  2 से 6 महीने के बच्चों को जिंक की आधी गोली 10mg  14 दिन तक दे और  6महीने से ऊपर बच्चों को 20mg की पूरी गोली 14 दिन तक देनी चाहिए।जिंक एक खनिज है यह बच्चों के मानसिक विकास व वृद्धि के साथ ही बच्चों की आंतो को भी मजबूत बनाता है। और बच्चे स्वस्थ रहते हैं।इस मौके पर पंचायत प्रधान श्रीमती अंजना देवी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका श्रीमती रीता जी व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री जय कर्ण, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 60 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक