Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊना जिले में कार ने रोंदे सड़क पर चल रहे लोग

                                                          इस सड़क दुर्घटना में एक महिला की हुई मौत 

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

जनपद के थाना बंगाणा के तहत कोलका में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां कार की टक्कर से राहगीर महिला की मोत हो गई, जबकि अध्यापक सहित दो को गंभीर चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक वीरवार देर शाम प्राथमिक स्कूल कोलका के अध्यापक गुलशन कुमार, गाँव के ही बलदेव सिंह व विशेवरी सड़क किनारे टहल रहे थे। 

इसी दौरान थानाकलों से आ रही एक कार ने तीनों को टक्कर मार दी और खुद चालक मौके से फरार हो गया।हादसे के दौरान गुलशन कुमार, बलदेव व विश्वरी देवी सड़क से नीचे झाड़ियों में गिर गए। हादसे में तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहाँ पर विशंवरी देवी की मृत्यु हो गई तथा बलदेव व गुलशन कुमार का उपचार जारी है। उधर, हादसे के बाद से फरार हो रहे कार चालक को रायपुर मैदान से काबू किया गया।डीएसपी हेडकार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई है। जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं कार चालक राहुल मल्होत्रा निवासी जालंधर, पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका