Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला चम्बा में निजी कंपनी ने रातोरात खोद डाली लोक निर्माण की सड़क

                                      लोक निर्माण विभाग ने कंपनी के खिलाफ करवाया मामला दर्ज 

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

 जानकारी के अनुसार चंबा शहर की पेयजल योजना के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य एक निजी कंपनी को अवार्ड हुआ है। इस कार्य के लिए चंबा- साहो मार्ग के किनारे से पाइपें बिछाई जानी है। लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य से सड़क को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए एस्टीमेट बनाकर जलशक्ति विभाग को सौंपकर राशि जमा करवाने को कहा था।

लोक निर्माण विभाग की ओर से एस्टीमेट की राशि जमा होने के बाद ही काम आरंभ करने की हिदायत दी थी। मगर गत रात्रि कंपनी ने हिदायत की अनदेखी करते हुए मनमर्जी से सड़क किनारे जेसीबी लगाकर खुदाई आरंभ कर दी। इसका पता शुक्रवार सवेरे लगा ।सूचना पाते ही लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने स्थिति का जायजा लेने के साथ ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसी बीच कंपनी की इस मनमानी के बारे में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों ने भी खुद को अंजान बताया।उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल नंबर एक दिनेश कुमार का कहना है कि कंपनी की इस मनमानी को लेकर पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी को नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर कंपनी दोबारा बिना अनुमति के काम करती है तो पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक