Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा में अब बिगड़ैल चालकों की नहीं है खेर

                                            काँगड़ा पुलिस ने ऐसे चालकों पर शिकंजा कस दिया है 

काँगड़ा,रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

कांगड़ा के बिगड़ेल दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ अब कांगड़ा पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सुबह से लेकर शाम तक कांगड़ा पुलिस द्वारा शहर के उन स्थानों पर बार-बार गश्त की जा रही है। यहां यह बिगड़ैल युवक कंपनी के सिलेंसर को खुलवा कर ऊंची आवाज वाले सेंसर लगाकर लोगों को परेशान करते हैं।

थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में इस अभियान में जहां ऐसे युवाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं बिना हेलमेट तथा ट्रिपल ड्राइविंग करके दुर्घटनाओं को न्योता देने वाले वाहन चालकों खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में जहां ऊंची आवाज के साइलेंसर लगाकर लोगों को परेशान करने वाले वाहन चालकों के वहां जब्त किए जा रहे हैं, वहीं यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ करवाई अमल में लाई जा रही है।उन्होंने बताया कि आए दिन ऊंची आवाज के साइलेंसर लगाकर शहर में दहशत फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे युवाओं से स्थानीय लोगों को राहत दिलवाई जाएगी।ऐसे में शुक्रवार रात भी एक ऐसे दोपहिया वाहन को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। उक्त युवक जो वाहन चला रहा था, वे नशे में लिप्त व ऊंची आवाज का साइलेंसर लगाकर लोगों के लिए समस्या खड़ी कर रहा था।




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका