Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संत श्री रविदास धर्म सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्म चंद भाटिया ने कहा कि बैजनाथ चढियार मे अक्षय कुमार प्रेम प्रसंग प्रकरण मे अक्षय कुमार की मृत्यू एक दुखद

बैजनाथ,जोनी खान
संत श्री रविदास धर्म सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्म चंद भाटिया ने कहा है कि बैजनाथ चढियार मे  लडका लडकी अक्षय कुमार एक तरफा प्रेम प्रसंग प्रकरण मे अक्षय कुमार की मृत्यू एक दुखद है, इसको लेकर उसके परिवाजनों के साथ हमारी पुरी सहानुभूति है  तथा ये घटना दुखद है।जिस तरह बेबजह लडकी व लडकी के परिबार बालों के खिलाफ ऊपर एकतरफा कारवाई बनाने करने का दबाव डाला जा रहा उचित कदम नहीं कडा बिरोध व क्षेत्र मे उग्र आंदोलन होगा।
           
भाटिया ने कहा कि चूंकि लडका लडकी दोनों अनुसूचित जाति वर्ग से सबंधित हैं,इसलिए दोनों पक्षकारों को इसका संतोषजनक समाधान निकालना चाहिए। लेकिन इस मामले मे पोस्टमास्टर्म रिपोर्ट के आधार नतीजों अनुसार पर अधारित ही कारवाई सबंधित पुलिस व जिला पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए।पुलिस प्रशासन इस मामले मे लडकी बालों उनके परिवार के खिलाफ गल्त कारवाई करने को किसी के भी दबाव प्रभाव मे आ कर अन्याय पूर्ण गैरजिम्मेदराना कदम किसी निर्दोष के खिलाफ ना उठाए अन्यथा रविदास समाज समुदाय इसे कतई बर्दास्त नहीं करेगा ऐसी परिस्थितियों में हालात प्रदेश मे बिगड सकते हैं। किसी भी निर्दोष के खिलाफ कारवाई नहीं होनी चाहिए।
         भाटिया ने कहा कि उनहें लडकी व लडकी के परिवार बालों के हावभाव चाल चलना मानसिकता से ऐसा नहीं लगता कि बह ऐसा किसी की हत्या करने करवाने को जैसा कदम उठा अंजाम दे सकते हैं।कहा कि आजकल युवा सोशल मीडिया के युग मे ऐसे एक तरफ प्रेम प्रसंग के चक्कर मे आ कर असफलता हाथ लगने पर भावूकता मे आ ऐसे आत्महत्या जैसे कदम उठा परिवारों को परेशानी मे डाल देते हैं।
       भाटिया ने कहा कि हम लडका लडकी दोनों पक्ष मे साथ खडे हैं लेकिन गल्त एक तरफा कुछ भी अन्यायपूर्ण बर्दास्त नहीं किया जाएगा सबंधित पुलिस प्रशासन इस मामले की निर्भिकता निष्पक्ष रूप मे बिना किसी बाहरी दबाव मे आ कर कारवाई अमल मे लाए जो नियम अनुसार बनता है बही कारवाई करे।
                                        

Post a Comment

0 Comments