Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सर पर पत्थर गिरने के कारण हुई मौत

                                                 पैदल जा रहा था व्यक्ति,पत्थर के रूप में आई मौत 

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

 जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर मैहला में एक व्यक्ति की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। जिस सड़क से व्यक्ति गुजर रहा था वह पिछले 20 दिन से भूस्खलन के कारण बंद पड़ा हुआ है।

इसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किल के साथ वहां से आवाजाही करनी पड़ रही थी। जहां पर भूस्खलन हुआ था वहां पर कई पत्थर गिरने वाले थे। ऐसे में जब बुधवार रात को प्रताप चंद पुत्र बुधिया राम निवासी गांव सकलाना डाकघर दाडवीं अपने घर की तरफ जा रहा था तो मैहला के पास उसके सिर पर पत्थर गिर गया।इससे वह बेसुध होकर सड़क पर ही गिर पड़ा। वीरवार सुबह जब गांव के लोग वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने उसे वहां मृत अवस्था में देखा। सिर पर पत्थर की चोट से उसका काफी खून सड़क पर बह चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका