Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना परेशानी का सबब बनता जा रहा है

                                   पठानकोट-मंडी हाईवे फिर बंद, तीन घंटे तक रुकी रहीं गाड़ियां

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना परेशानी का सबब बनता जा रहा है। शनिवार को भी पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 32 मील के पास भारी दलदल के कारण शनिवार को सुबह सात से 10 बजे तक तीन घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। इससे इस मार्ग पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

कई लोग इस एक किलोमीटर लंबे दलदल युक्त मार्ग को पैदल ही पार कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन निर्माण का कार्य चला हुआ है, जबकि लोग अपनी जान हथेली पर रख इस मार्ग से आर पार आ जा रहे हैं। 32 मील से कांगड़ा की तरफ लगभग एक किलोमीटर मार्ग पर भारी दलदल के चलते इस मार्ग पर पैदल भी चलना मुश्किल है। पिछले दो सप्ताह पूर्व यह राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार पांच दिन तक बिलकुल ही बंद रहा था।सुबह 8 से 10 बजे तक 32 मील चौक ने मिनी बस स्टैंड का रूप धर लिया और 32 मील से ही बसें वापस पठानकोट के लिए रवाना होती रही, तो कुछ गाड़ियां 32 मील से वाया लंज एवं रानीताल होकर कांगड़ा और धर्मशाला की ओर जाती रही। सुबह 10 बजे जाम खुल जाने के बाद भी दिन भर इस मार्ग पर थोड़ी-थोड़ी देर बाद जाम लगता रहा। इस किलोमीटर के मार्ग को पार करने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। फोरलेन निर्माण कार्य देख रहे अधिकारी रोहित शर्मा ने कहा कि भारी गाड़ियों के गुजरने से यह मार्ग खराब हुआ है। इस मार्ग को सुधारने की प्रक्रिया जारी है।




Post a Comment

0 Comments