होटल का हुआ कम से कम 20 लाख का नुकसान
मंडी, रिपोर्ट संगीता मंडयाल
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बादल आसमान से तबाही बनकर बरसे हैं। शिमला समेत प्रदेश की 530 सड़कें ठप हो गई हैं। आज और कल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़- मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सुंदरनगर के नौलखा स्थित रूप होटल पर रात करीब 1:30 बजे आसमानी बिजली गिरने से आगजनी की घटना हो गई। आधी रात को जब होटल पर बिजली गिरी उसे दौरान स्टाफ और यहां पर ठहरे हुए लोग सोए हुए थे।
बिजली गिरने की जोरदार आवाज के बाद सभी भयभीत होकर बाहर की ओर भागे तो उन्होंने पाया कि आसमानी बिजली होटल के मुख्य भाग के ऊपर गिरी हुई है, जिसके कारण आगजनी शुरू हो गई है। होटल स्टाफ ने तुरंत सुंदरनगर के बीएसएल परियोजना के दावानल विभाग को इस बारे सूचित किया गया।
0 Comments