Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार ने दिया नौकरी कर रहे लोगो के परिवारों को झटका

                                                      पारिवरिक पेंशन से डीए किया खत्म 

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

 वेतन और पेंशन के साथ डीए दिए जाने का प्रविधान ही नहीं है। वन विभाग में भी पेंशन से डीए का भुगतान बंद करने के मामले सामने आए हैं। पारिवारिक पेंशन ले रही निर्मला देवी को जिला शिमला कोषाधिकारी कार्यालय ने महंगाई भत्ता देना बंद कर  दिया है।जुलाई की पेंशन से 3500 रुपये की कटौती की है। निर्मला देवी का जीवन प्रमाण पत्र देने आए परिवार के सदस्य को यह भी कहा गया कि 2002 से भुगतान किया जा चुका डीए रिकवर किया जाएगा। 

पेंशन लेने वाली निर्मला देवी के पति उद्योग विभाग में सेवारत थे और उनकी मृत्यु होने के बाद पारिवारिक पेंशन लगी। उन्हें जुलाई तक 13,500 रुपये पेंशन मिलती थी और उनका बेटा उद्योग विभाग में करुणामूलक आधार पर नौकरी कर रहा है। नियमानुसार निर्मला देवी को 30 प्रतिशत पेंशन के साथ महंगाई भत्ता भी दिया जा रहा था।21 साल बाद जिला कोषाधिकारी कार्यालय के अधिकारी नींद से जागे और डीए बंद करने के साथ-साथ रिकवरी का आदेश भी सुना दिया। पारिवारिक पेंशन ले रही निर्मला देवी का मामला शिमला जिला का है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह से पारिवारिक पेंशन के मामलों में कोषागार कार्यालय ने पेंशन के साथ मिल रहा महंगाई भत्ता बंद कर दिया है या फिर बंद कर दिया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक