Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रियाली के बेलां लुधियाड़चां के खेतों में मिली नबजात बच्ची ,पुलिस ने जांच की शुरू


बड़ुखर (अश्वनी चौधरी)
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत रियाली के बेला लुधियाड़चां के खेतों में गुरुबार सुबह एक नबजात बच्ची मिलने से माँ की ममता शर्मशार हुई है । मिली जानकारी अनुसार बेला लुधियाड़चां के एक व्यक्ति ने खेतो में किसी बच्चे के रोने की आबाज सुनी ।
जिस पर आगे जाकर देखा तो एक बच्ची रोती हुई मिली ।
जिस पर उनसे इसकी सूचना पँचायत प्रधान ब पुलिस को दी ।। जिस पर पुलिस ने भी त्वरित  कार्यबाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  बडूखर पहुंचाया ।
जहां पर बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी ।
जानकारी देते थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया बच्ची को फिलहाल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है ।
जहां पर बच्ची के स्वास्थ्य की जांच होगी ।
उसके बाद उसे फतेहपुर लाया जाएगा ।
उसके उपरांत मामला दर्ज कर नबजात बच्ची को खेतों में छोड़ने बालों की धरपक्कड़ के लिए बिशेष रणनीति बनाई जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments

गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में सुनवाई 1 को