नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल रावमापा खेल मैदान में होगा समारोह का आयोजन
पधर,रिपोर्ट सोनिका ठाकुर
77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर पधर उपमंडल प्रशासन ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। समारोह के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को पंचायत समिति सभागार में एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, पंचायतों के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
एसडीएम सुजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि समारोह नेता जी सुभाष चंद्र स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।जिस के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए पंडाल की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड वालंटियर्स द्वारा भव्य परेड की जाएगी। मार्च पास्ट की सलामी उपरांत विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया जाएगा।स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों सहित विभिन्न महिला मंडलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समारोह दौरान प्रस्तुत किए जाएंगे।इस दौरान देश की एकता और अखंडता को लेकर शहीद हुए सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर तहसीलदार पधर नीलम कुमारी, बीडीओ विनय चौहान, सीडीपीओ जितेंद्र सैनी, सहायक अभियंता विद्युत विभाग संतराम, वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला शिवम रतन, व्यापार मंडल प्रधान लाभ सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
0 Comments