इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगो की घायल होने की सूचना
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत आरा चौक के पास मोड़ पर एक पिकअप पलटने से 19 प्रवासी मजदूर घायल हो गए।. इनमें से आठ प्रवासियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार ठेकेदार की लेबर इंदौरा से वाया जौड़बड़ देहरा ( बाड़ी) जा रही थी, जिसमें 19 प्रवासी मजदूर सवार थे। गाँव आरा चौक के करीब तीखे मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।'घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी गाड़ियों और एंबुलेंस से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद आठ मरीजों की नाजुक हालत को देखते हुए, उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर किया गया है।पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी किशोर चंद ने बताया पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन जा रही है।
घायलों में 17 लोग सीतामणि (बिहार) और दो व्यक्ति होशियारपुर (पंजाब) के निवासी हैं। हादसे में अनिल कुमार (40) पुत्र नथनी राम, आदित कुमार (8) पुत्र राकेश कुमार, विजय (45) पुत्र दास राम, चिंटू (8) पुत्र रमेश कुमार, कुंदन (15) पुत्र अजय कुमार, संजय राम (47) जीतेंद्र राम, रमेश (39) पुत्र नथनी राम, बृज मोहन (45) पुत्र पाशु राम, आशीष (10) पुत्र राकेश कुमार, गोलू (15) पुत्र रमेश चंद भारी रूप से घायल हुए हैं। ये सभी गांव रंजीतपुर, सीतामणी बिहार के निवासी हैं।वहीं पिकअप चालक श्याम सुंदर (26) पुत्र अवतार सिंह निवासी छोटा दौलतपुर तहसील हरोली ऊना है, जिसे हल्की चोट आई है। चालक के अनुसार उत्तराई में पिकअप की ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
0 Comments