Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लावारिस पशुओं को सड़कों से हटाने को हो रहे गंभीर प्रयास

                               सरकार लावारिस पशुओं की समस्या से निजात के लिये विशेष प्रयास कर रही है

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार  इनोवेशन, डिजिट टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेस, गोकुल बुटेल ने पालमपुर लोक निर्माण विश्राम गृह में लावारिस पशुओं की समस्याओं को लेकर  पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बैठक की।

उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर चर्चा की और समस्या के स्थाई  हल के लिये कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लावारिस पशुओं के सड़कों पर आने से दुर्घटना हो रही हैं और किसानों के खेतों में भी लावारिस पशु नुकशान कर रहे हैं।गौकुल ने पशुपालन अधिकारियों से जिला के गौसदनों और गौ अभ्यारणों की स्थिति तथा इनमें रखे पशुओं की संख्या की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि गायों का सड़कों पर होना चिंतनीय है और सरकार लावारिस पशुओं की समस्या से निजात के लिये विशेष प्रयास कर रही है !उन्होंने अधिकारियों को लावारिस पशुओं को आश्रय देने के लिये गौसदनों और गौ अभ्यारणों पशुओं की संख्या बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने के आदेश दिये।इस अवसर पर सहायक निदेशक, कैटल प्रोटक्शन डॉ अनीश ने लावारिस पशुओं को सड़कों से हटाने पर रिपोर्ट गोकुल बुटेल को प्रस्तुत की।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक