Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भवारना में ग्रामीण स्तरीय स्वास्थ्य एवम स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

पालमपुर,संसार शर्मा 

स्वास्थ्य खंड भवारना के अंतर्गत सामुदायिक भवन भवारना में ग्रामीण स्तरीय स्वास्थ्य एवम स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ । यह प्रशिक्षण चौदह दिन तक चलेगा जिसमे बैच वाइज सभी 109 VHSNC के पदाधिकारियों एवम सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पहले बैच का प्रशिक्षण कुछ इस अंदाज में सबसे पहले खंड भवारना की स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने उपस्थित TOTs Dr.दिलावर दियोल बीएमओ महाकाल,एवम MEIO  धर्मशाला मैडम जगतंबा जी,Dr. नवीन राणा जी,एवम उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का ट्रेनिंग में स्वागत एवम अभिनंदन किया एवम अपील की गई कि सभी अच्छे ढंग से ट्रेनिंग लें ब हमारे बीच में बहुत ही अनुभबी TOTs से जो भी मन में प्रश्न उठता है उसका समाधान पाएं।VHSNC एवम VHSND बारे जानकारी दी गई।
इसके बाद बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा जी से आए हुए TOTs एवम पार्टिसिपेंट्स का स्वागत करने ,ट्रेनिंग की शुरुआत करने  की   अपील की गई।
बीएमओ भवारना जी ने अपने अंदाज में उपस्थित सभी TOTs, एवम पदाधिकारियों और सदस्यों के स्वागत से शुरुआत करते हुए वीएचएसएनसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग तो पहले से ही कर रहे है और पैसों का हिसाब भी रख रहे हैं लेकिन कुछेक बातें जिनको समझने की अभी भी जरूरत है।
आज ट्रेनिंग में समझें इस ट्रेनिंग में काफी सारी बातें आपको पता चलेंगी।इसमें वीएचएसएनसी के सभी सदस्यों का एक्टिव पार्टिसिपेशन बहुत ही जरूरी है।आप पूरे साल की प्लानिंग करते हैं आप स्वास्थ्य दिवस मनाते हैं इसके साथ साथ आपको मीटिंगों का पूरा रिकॉर्ड ,कैश बुक, चैक बुक ,फाइल सब संभाल कर रखनी है इसके बाद TOT, MEIO धर्मशाला मैडम जगतंबा जी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि वीएचएसएनसी का सारा रिकॉर्ड आपको दस साल तक संभाल कर रखना होगा। आए, व्यय का सारा ब्योरा पारदर्शी तरीके से रखें अपने पास आशा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 1000रुपया कैश रखे ताकि जरूरत पढ़ने पर इस्तेमाल किया जा सके इसके बाद TOT Dr.दिलावर सिंह दियोल जी ने अपने अंदाज में जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्टर में पेज एंट्री सुनिश्चित करें ,मीटिंग की सारी बातें इसमें दर्ज करें।समय समय पर जो दिवस मनाते हैं उसमें अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए हर बार रिसोर्स पर्सन को बुलाएं  हर महीने अलग अलग टोपिक जैसे संतुलित आहार,स्वास्थ्य एवम स्वच्छता,सुपोषण,परिवार नियोजन,एनीमिया , जल जनित रोग,ORS इत्यादि के बारे चर्चा करें।मीटिंग की तारीक ,समय, जगह सब पहले निर्धारित करें ट्रेनिंग के दौरान चाय पान,भोजन की उचित बयबस्था है।

Post a Comment

0 Comments