Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेहरू युवा केंद्र शिमला राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम का युवक मण्डल जेथ्रू में करेगा आयोजन

            कार्यक्रम में आस पास से कबड्डी की 10 टीमें तथा वॉलीबॉल की 12 टीमें अपना दमख़म दिखाएँगी

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा दिग्गज हाकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस का एक दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 29 अगस्त को युवक मण्डल जेथ्रू में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में आस पास से कबड्डी की 10 टीमें तथा वॉलीबॉल की 12 टीमें अपना दमख़म दिखाएँगी। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है जिससे युवाओं में खेलों के प्रति रूचि उत्पन्न हो एवं वे सकारात्मक जीवन शैली का निर्वहन कर सके।

नेहरू युवा केंद्र शिमला की ज़िला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि आज के समय में देखा जाता है कि  युवाओं की खेलों से रुचि दूर होती जा रही है तथा वो ज़्यादा समय खेलो या अपनी फ़िट्नेस को न देकर मोबाइल, कम्प्यूटर आदि के उपयोग में निकाल रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिर्फ़ युवा ही नहीं हर आयु वर्ग के लोगों तक यह संदेश पहुँचाना है कि वो हर रोज़ कम से कम आधा घंटा अपने स्वास्थ्य के लिए ज़रूर निकालें चाहे फिर वो खेल के माध्यम से हो या फिर किसी अन्य गतिविधि के द्वारा किया जाए। 




  

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक