स्कूल बिल्डिंग का काम कर रहे थे अचानक हुआ हादसा
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद के भोरंज उपमंडल के विनायिका पब्लिक स्कूल लदरीर में दो मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। जानकारी के | अनुसार पांच मजदूर विनायिका पब्लिक स्कूल लदरार में बिल्डिंग के निर्माण का काम कर रहे थे। इसी दौरान साथ लगती पहाड़ी का मलबा आया और दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इनमें से रणवीर पासवान (51) पुत्र रामदेव, गाँव झाबा वहियार, तहसील बिंदा दिअरा जिला मुंगेर बिहार मिट्टी में पूरी तरह काफी नीचे दब गया, जबकि दूसरा बंदनतोरी पुत्र सोमराज तोरी बिहार केवल टांगों से दबा हुआ था।
वंदन तोरी प्रायल अवस्था में मजबे से स्वयं ही निकल गया। लेकिन रणवीर पासवान मलबे में पूरी तरह से दब चुका था।मजदूरों के जार-जोर से चिल्लाने की आवाज से स्थानीय लोग व दुकानदार घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। मलबे में काफी नीचे दबे रणवीर पासवान का कोई पता नहीं चल रहा था। वह खड़ी जसीबी मशीन से पहले बाहर बाहर से मिट्टी को हटाया गया और बाद में स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी में स्थागीर पासवान को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।इस दौरान भोरंज एसडीएम संजय स्वरूप, पुलिस विभाग, आरएसन विथ के कमारी व जिला के भराड़ी अस्पताल से एबुलेंस परच गई थी। घायल अवस्था में रणवीर पासवान व अस्पताल में दापित करवाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही भोरंज विधायक सुरेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और पहाड़ी से मलबा गिरने का जायजा लिया। दूसरी तरफ भोरंज एसडीएम संजय स्वरूप ने भी भोटा के सरकारी अस्पताल में पहुंच कर घायल रणवीर पासवान कुशलक्षेम जाना।
0 Comments