Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चम्बा के चुराह में आई नाले में बाढ़ में फसे बच्चे को स्थानीय लोगो ने निकाला

                                                      स्कूल से लौट रहे बच्चो को लोगो द्वारा बचाया गया 

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

उपमंडल चुराह की गडफरी पंचायत के लोगों के लिए बारिश आफत बन रही है। यहां पंगोला नाला उफान पर है। इससे थल्ली स्कूल के लिए जाने वाला रास्ता पानी के तेज प्रवाह में बह गया है। इस कारण स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।सोमवार शाम को क्षेत्र में हुई बारिश के बाद नाले में दर्जनों स्कूली बच्चे फंस गए। बच्चों के फंसने की सूचना मिलने पर अभिभावक काफी सहम गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बारिश के बाद नाले का जल स्तर बढ़ने से रास्ते का काफी हिस्सा बह गया है।

हालात यह हैं कि गड़फरी पंचायत के ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने उनके साथ जाना पड़ रहा है। नतीजतन, उफनते नाले में पत्थर डाल कर अभिभावक बच्चों को पीठ पर उठाकर एक से दूसरे छोर तक सुरक्षित छोड़ने को मजबूर हैं।गड़फरी पंचायत के इस क्षेत्र में सैंकड़ों बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल है। वार-बार बाढ़ आने के कारण यह नाला बहुत गहरा हो चुका है। नाले के साथ बने बदल का तो नामोनिशान मिट चुका है। इसके चलते स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ गई हैं।स्थानीय लोगों लतीफ मुहम्मद, आमीर खान, राज दीन, प्यार दीन, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, बली राम, जन्म सिंह व अशोक कुमार आदि ने बताया कि नाले से होकर ही क्षेत्र के करीब 150 विद्यार्थी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थल्ली जाते हैं। इन बच्चों को जान जोखिम में डाल कर नाला पार कर रहा है।गडकरी ग्राम पंचायत प्रधान लाल दीन का कहना है कि लगतार बारिश के कारण नाला काफी गहरा हो चुका है। यहां रास्तों का नामोनिशान मिट चुका है। सोमवार को बाढ़ के बाद यहां दर्जनों बच्चे फंस गए थे, जिन्हें लोगों द्वारा सुरक्षित निकाला गया। हम सरकार से मांग करेंगे कि हमारे प्राथमिक स्कूल का दर्जा बढ़ाया जाए ताकि बच्चे सुरक्षित महसूस कर सके। 




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका