Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अधिकारी जन-जन तक पहुंचायें सरकारी योजनाओं का लाभ : किशोरी लाल

सीपीएस  ने कुदैल के खलेनू  में सुनीं समस्याएं 

बैजनाथ,जोनी खान 
प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है। मुख्य संसदीय सचिव  एवं बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने रविवार को ग्राम पंचायत कुदैल के खलेनू गांव का दौरा किया। स्थानीय लोगों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। 
    
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय असहाय, गरीब तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधाओं को पहुंचाकर लोगों के जीवन को खुशहाल बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी वर्षा के कारण काफी नुकशान होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत एवं पुनर्वास के लिये सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।  
उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की राहत के लिये रिलीफ मैन्युअल में बदलाव कर सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत राशि में बढ़ोतरी की है। 
    उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर  सड़क को कंक्रीट करने, पानी का टैंक ठीक करवाने बारे और  पानी के खराब पाइप को जल्दी ठीक करवाने का आश्वाशन दिया।
    उन्होंने कहा कि जनमानस को राहत देना सरकार की प्राथमिकता है और अधिकारियों को आम जनमानस के कार्य ततपरता से करने के निर्देश दिये गए हैं। जिससे लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनीं और अधिकतर समस्याओं को मौके पर निपटारा कर दिया। 
       कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, जगदीश राणा, विपिन राणा, बिट्टू राणा, प्रवीन डोगरा, कर्ण राणा, वार्ड पंच नीलम, चमन राणा, कृष्ण राणा, रणजीत राणा, रोहित राणा, अक्षय सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी , पार्टी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक