Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाकाल के सौजन्य से खंड स्तरीय स्तनपान सप्ताह संयुक्त रुप से मनाया

बैजनाथ,संसार शर्मा 
आंगनवाड़ी वृत बीड में आई सी डी एस व स्वास्थ्य विभाग खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल के सौजन्य से खंड 
स्तरीय स्तनपान सप्ताह संयुक्त रुप से मनाया गया इस मौके पर सीडीपीओ बैजनाथ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हर साल विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 का विषय है, स्तनपान को बढ़ावा देना, कामकाजी माता पिता के लिए बदलाव लाना,इस विषय को इस लिए चुना गया है क्योंकि कामकाजी महिलाओं द्वारा कभी स्तनपान न करवाने,कम समय तक स्तनपान करवाने,या स्तनपान बंद करने जैसी समस्याएं आम कारण बनी हुई है यह कामकाजी महिलाओ के अधिकारों के लिए काम करता है. हर साल यह कामकाजी महिलाओं के द्वारा उनके नवजात शिशुओं को स्तनपान करवाने में आने वाली समस्याओं के प्रति लोगो को जागरूक करता है।
इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि इस वर्ष थीम का उद्देश्य यह है कि
1. नवजात शिशु के स्तनपान और पालन-पोषण पर कामकाजी माता-पिता को आने वाली समस्याओं के बारे में  जागरूक करना है।
2. स्तनपान के लिए साधन और महिलाओ की मेटरनिटी लिव (maternity leave )   जैसी सरकारी योजनाओं पर माताओं को जागरूक करना है।
3. काम के क्षेत्र मे कंपनियों द्वारा स्तनपान करवाने वाली माताओं के लिए अलग कमरे का प्रावधान और सहयोगी देना है
4. जॉब की टाइमिंग में सुधार और ऑफिस मे स्तनपान के समय आने वाली समस्याओं पर विचार करना है ।
 इस मौके पर आईसीडीएस वृत बीड की सुपरवाईजर श्रीमती अंजू शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका,  रीता राणा , आशा कल्पना सहित 60 लोगों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक