Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली में भारी बारिश के कारण संत निरंकारी भवन का डंगा बहा

                                                        भारी बारिश के कारण हुआ भारी नुकसान 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

 ज्वाली में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण ग्राम इन पंचायत के वार्ड नंबर 2 में देर रात मुसलादार बारिश होने से भारी तेंडरलाइट हुआ है। जिसके चलते ज्वाली के सन्त निरंकारी भवन को खतरा पैदा हो !

बताया जा रहा है कि देर रात को हुई बारिश के चलते गांव दन में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। जिससे डंगे धसने से ज्वाली सन्त निरंकारी सत्संग भवन के साथ बने भवन को खतरा हो गया है। वहीं सन्त निरंकारी भवन की ज्वाली शाखा के संयोजक प्रीतम सिंह, संरक्षक जीत कुमार, संचालक वेद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि रात भारी बारिश के चलते यह नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि सेवा दल की मुस्तैदी से उक्त भवन को खाली करवा लिया है उन्होंने बताया कि उक्त भवन में सेवादार अपने परिवार सहित रहता है परन्तु रात को वह दूसरे भवन में सो रहे थे। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मौका देखा जाए और नुकसान का अकलन कर के राहत मुहैया करवाई जाए। 




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक