Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जरोट में वार्ड नंबर 9 की निजी भूमि पर लगे गुजरों के डेरे ने चोरी छिपे ग्रामीणों के घास पर किया हाथ साफ

                                               लोगों का कहना है कि इन्होंने बहुत गंदगी डाली है

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

जरोट पंचायत के रवि धीमान व संतोष कुमारी ने बताया कि पास में रह रहे वार्ड नंबर 9 निजी भूमि में गुजरों ने घास लगे एक खेत को ही खाली कर दिया लोगों का कहना है कि इन्होंने बहुत गंदगी डाली है अगर कोई पशु खत्म होता है तो सड़क किनारे ही फैंक देते हैं जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है रवि धीमान ने कहा कि मेरा एक ही खेत था जिसका सारा घास चोरी से काट लिया गया मेरे अपने 4 पशु है अब मैं उनके लिए चारा कहां से लाऊं हमारे गांव में कभी ऐसा नहीं हुआ !  .  

इन्होंने तो अपना साम्राज्य बना रखा है अभी हाल ही में फतेहपुर में गुजरों के घोड़े के द्वारा एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है अतः उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान से गुहार लगाई है कि इन गुजरों को जल्द से जल्द पंचायत से बाहर किया जाए। ताकि हम ग्रामवासी राहत की सांस ले सके ।   तो वहीं गुज्जरों का कहना है कि गलती से घास काट दिया   ! जरोट पंचायत प्रधान कुवंर शमशेर सिंह का कहना है कि वार्ड नंबर 9 की निजी भूमि में रह रहे गुजरों ने स्थानीय ग्रामीणों का घास काटा था हमने उनको सख्त शब्दों में कह दिया है कि कल अपना डेरा उठाकर ले जाएं।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक