Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

7.68 लाख रुपये की घोषणा पीए को पड़ी महंगी, आवासीय आयुक्त ने पद से हटाया

पांगी,रिपोर्ट
आवासीय आयुक्त (आरसी) पांगी के पीए को क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर 7.68 लाख रुपये देने की घोषणा करना महंगा पड़ गया। घोषणा करने से पहले उच्चाधिकारी से भी अनुमति नहीं ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आवासीय आयुक्त ने पीए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पद से हटाकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। अब पीए को नोटिस का जवाब देना होगा, अन्यथा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा सकती है। 
इतना ही नहीं, आवासीय आयुक्त ने घाटी में अन्य सरकारी विभागाध्यक्षों को भी आदेश जारी कर दिए हैं कि वह किसी भी कार्यक्रम में उच्चाधिकारी की अनुमति के बिना किसी प्रकार की घोषणा न करें।ऐसा करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल दो दिन पहले आवासीय आयुक्त के पीए मंजीत कुमार को पंचायत करयूनी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। 
उन्होंने प्रतियोगिता करवाने वाले क्लब को 7.68 लाख रुपये देने की घोषणा का डाली। आवासीय आयुक्त के पास जैसे ही यह मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत अपने पीए को पद से हटा दिया। पीए को अब राजकीय माध्यमिक पाठशाला सेचू में क्लर्क के पद पर भेजा गया है।पीए ने बिना किसी की अनुमति लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता में धनराशि जारी करने की घोषणा कर दी। इसे लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ में उन्हें पीए के पद से भी हटा दिया गया है। इस बात की पुष्टि रीतिका जिंदल, आवासीय आयुक्त पांगी ने की।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक