Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

54000 मिली लीटर अवैध शराब वरामद

जवाली, राजेश कतनौरिया

जिला पुलिस नुरपुर  द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना जवाली के तहत नगरोटा सूरियां में पुलिस टीम ने  देर रात नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। जिसमें कार नंबर एचपी 44 ए 0919 से   से 54000  मिली लीटर अवैध शराब वरामद की है। 
वही एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि  नगरोटा सुरियाँ के तहत एक कार से 54000 मिलीलीटर अवैध शराब वरामद की है आरोपी मौके से फरार है जिसकी तलाश जारी है । उन्होंने कहा कि हिमाचल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज  कर लिया है । उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ शून्य सहनशीलता अपनाई जाएगी व किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।  

Post a Comment

0 Comments