2 बच्चों को ब्यास नदी से किया रेस्क्यू
कुल्लू, ओम प्रकाश ठाकुर
मनाली के साथ लगती मनालसु नदी ने नहा रहे 5 बच्चे बह गए, जिनमें से 3 नजदीक ही किनारे में लग गए जबकि 2 बच्चे 200 मीटर बह कर ब्यास नदी में जाकर फंसे। इसके बाद दोनों में से एक नदी के बहाव से किनारे लग गया जबकि दूसरा नदी के बीच में फंस गया।
बच्चों के नदी में बहने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची परंतु उपकरणों के अभाव में नदी में नहीं जा पाई। थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने एडवैंचर टूअर ऑप्रेटर्ज एसोसिएशन कुल्लू-मनाली की टीम को सूचना दी तो उनकी टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई और नदी में फंसे बच्चे को पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाल लिया। सभी बच्चे नेपाल मूल के हैं।
पुलिस ने बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले किया और उन्हें सचेत करते हुए कहा कि बच्चों को नदी किनारे न भेजें। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित उनके माता-पिता के हवाले कर दिया है।
0 Comments