पठानकोट-मंडी के फोरलेन का काम चलते मार्ग हुआ बाधित
नूरपुर,रिपोर्ट संजीव महाजन
पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से बुधवार दिन भर पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 32 मील के पास बड़े वाहनों के लिए बंद रहा। हालांकि दोपहर को कुछ समय छोटी गाड़ियों को यहां से निकाला गया, लेकिन शाम को फिर भूस्खलन होने से यह रास्ता पूर्ण रूप से बंद करना पड़ा और छोटी गाड़ियों को रानीताल-32 मील रास्ता से भेजा गया।
इस दौरान सुबह से लेकर जाम तक सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।कुछ वाहन वापस लौटे गए तो सैकड़ों गाड़ियां 32 मील के पास ही फंसी रहीं। जानकारी के मुताबिक पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन का कार्य चला हुआ है और फोरलेन कंपनी की ने इस जगह पर पहाड़ी की कटाई काफी ऊंचाई तक की है। इस पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस दौरान कर्मचारियों औश्र स्कूली विद्यार्थियों को ज्यादा दिक्कत हुई। दोपहर तक ही 32 मील से त्रिलोकपुर तक जाम लगा हुआ था। उधर, एनएच के अधीक्षण अभियंता मोहित कुमार का कहना है कि विभाग की ओर से मशीनरी से राजमार्ग को खोलने का प्रयास जारी है।
0 Comments