आखिर 2 महीने पहले बनाई सड़के कैसे बह सकती है ,जाँच की मांग
नूरपुर,रिपोर्ट संजीव महाजन
एक तरफ सरकारें हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के बड़े बड़े वायदे कर रही है। वहीं फेरा गांव से मलाडू में महीने पहले बनाई गई सड़क ने नाले का रूप धारण कर लिया है।स्थानीय लोगों में रामलीला व दशहरा कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी, वीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह, सिंटू भारद्वाज, सुनील | जंडोरिया, रमेश चंद, सुनील मेहरा, कमल देव मेहरा, बलवीर चौधरी सहित बहुत से ग्रामीणों का कहना है कि दो महीनो में इस तरह से पूरी की पूरी सड़क का टूटना किसी उठी बांधली को दर्शाता है।लोगों ने कहा कि फेरा गांव से पुलिस चौकी लोन तकाकी पूरी सड़क पूरी तरह से धंस चुकी है। लाभा ने बताया कि जब मुलक का काम लगा था, तो बहुत बार सड़क की रोगका कार में समाणों के विभागीय अधिकारियों को लिखित में दे।
मलाडू के पास भी पहली बारिश में सड़क का डंगा गिरने की वजह से सड़क पूरी तरह से वह गई है लोगों ने कहा कि उक्त ठेकदार व काम करवाने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।सहायक अभियंता पीडव्यूडी विभाग लंज अनुराग चोइल से होते करने पर उन्होंने कहा कि इस तरह से पूरी सड़क का गठना गलत है व सड़क का काम पांच साल उक्त ठेकदार द्वारा ही करना है।
0 Comments