श्रदालुओं के लिए निशुल्क रहने खाने व् मेडिकल सुविधा दी जायेगी
जवाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
श्री मणि महेश लंगर सेवा दल इस बार 28 अगस्त से 10 सितंबर तक श्री मणि महेश के सुन्द्रशी में 21 वां लंगर लगायेगा। सेवा दल के प्रवक्ता राम नाथ शर्मा व् महासचिव अवतार सिंह गिल ने बताया कि विशाल लंगर 25 अगस्त को लब,जवाली,रेहन, फतेहपुर,धमेटा,राजा का तालाब,गंगथ,नागाबाड़ी के विभन्न मन्दिरो में पूजा-अर्चना करने के बाद श्री मणि महेश के लिए रवाना होगा।उन्होंने बताया कि 28 अगस्त से 10 सितंबर तक श्रदालुओं के लिए निशुल्क रहने खाने व् मेडिकल सुविधा दी जायेगी।सेवा दल द्वारा यात्रा के दौरान आपात स्थिति के लिए हड़सर में एम्बुलेंस की भी सुविधा निशुल्क दी जायेगी। उन्होंने बताया कि लंगर को सफल बनाने के लिए 20 सेवादार के लिए जाएंगे।
0 Comments