Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आकाशवाणी शिमला ने किया जी-20 समिट-2023 के तहत एक वाॅकाथोन का आयोजन

                   राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बालुगंज के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों ने भाग लिया

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इस वर्ष भारत कर रहा है। इस अवसर पर देश भर में अनेक समारोह आयोजित किये जा रहे हैं । इसी संदर्भ में आकाशवाणी शिमला द्वारा जी-20 समिट-2023,10.08.2023 को प्रातः 11.00 बजे एक वाकाथोन का आयोजन किया गया। इस वाॅकाथोन में राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बालुगंज के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों ने भाग लिया। 

इनके अतिरिक्त इस वाॅकाथोन में आकाशवाणी और दूरदर्शन केन्द्र शिमला के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए। इस वकाथोन में छात्र-छात्राओं ने हाथों में पोस्टर लेकर पर्यावरण, स्वच्छता तथा वसुधेव कुटुम्बकम का संदेश दिया।आकाशवाणी और दूरदर्शन के क्लस्टर हैड, उप-महानिदेशक श्री गुरविन्दर सिंह ने इस वकाथोन को आकाशवाणी परिसर शिमला से फलैग आफ किया। इस वाॅकाथोन का आयोजन आकाशवाणी शिमला परिसर से विधान सभा चैक व वापिस आकाशवाणी परिसर तक आयोजित किया गया।जी-20 देशों के अधीन विश्व की कुल 60 प्रतिशत आबादी सम्मिलित है तथा विश्व की 85 प्रतिशत जी.डी.पी. इन्हीं देशों के पास है। यह भी उल्लेखनीय है कि जी-20 देशों के मध्य विश्व आर्थिकी का 75 प्रतिशत व्यापार होता है। इस दिशा में सबसे बड़ी चुनौती है सब को साथ लेकर चलना। शिखर सम्मेलन जी-20 में सब को साथ लेकर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पृथ्वी, एक परिवार एक भविष्य के आदर्श वाक्य के सत्त विकास के साथ वसुधैव कुटुम्बकम जी-20 का थीम देकर सबको साथ-साथ चलने का आह्वान किया है।




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका